मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल से भड़की चिंगारी पहुंची भोपाल, ABVP ने केंद्र सरकार से की ये मांग - bhopal doctor support doctor strike

ABVP के कार्यकर्ता डॉ गौरव विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने वहां डॉक्टरों के खिलाफ हो रही प्रताड़ना को रोकने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की मांग की है.

एबीवीपी डॉक्टरों ने किया बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2019, 2:01 PM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार के बाद पूरे देश में आक्रोश है. वहीं राजधानी भोपाल में भी डॉक्टरों ने कलेक्टर कार्यालय में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल ने पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा और गुंडाराज के विरोध में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और इसके माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की है. एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.

एबीवीपी डॉक्टरों ने किया बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ABVP के प्रदेश मैडिविजन संयोजक डॉ गौरव विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों के खिलाफ हो रही प्रताड़ना को रोकने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में महिला डॉक्टर पर एसिड फेंकने की धमकी दी जाती है और पश्चिम बंगाल सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. डॉक्टर को सुरक्षा प्रदान करने की बजाय उन्हें अनशन खत्मकरने के लिए अनावश्यक रूप से बाध्य किया जा रहा है. ममता सरकार की नाकामी की सजा भुगतने को वे विवश हो रहे हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की है कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय इस विषय में स्वतः संज्ञान लेकर डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराए. समाज में शांति-व्यवस्था को कायम करने के सफल प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, तो ABVP उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details