मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में डॉक्टरों ने महिला के गर्भ से ऑपरेशन कर निकाला 15 किलो का ट्यूमर - Lockdown 2.0

भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने लॉकडाउन के दौरान एक प्रसूता के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला है.

15 kg tumor removed from an obstetrician's stomach
एक प्रसूता के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला

By

Published : Apr 21, 2020, 9:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने लॉकडाउन के दौरान एक प्रसूता के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला है. रायसेन के सिलवानी की रहने वाली रजनी की डिलीवरी का टाइम पूरा हो जाने पर परिजन सुल्तानिया अस्पताल में लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने जांच की तो मालूम हुआ कि बच्चे की पेट में मौत हो चुकी है. डॉक्टर्स ने अगले दिन प्रसव कराया तो महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद डॉक्टर्स ने हफ्ते भर बाद उसके पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला.

एक प्रसूता के पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकाला

भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में रजनी के पेट के ट्यूमर की सर्जरी करने वाली डॉ. वरुणा पाठक ने बताया कि महिला ओपीडी में जब दिखाने आई थी तो उसके पेट का आकार असामान्य लग रहा था. ऐसे ट्यूमर एरक फीसदी से कम देखने को मिलते हैं. ट्यूमर के कारण बच्चे का विकास नहीं हो पाया और पेट में ही उसकी मौत हो गई थी. लेकिन डिलेवरी के बाद उसका ट्यूमर निकाला गया. अब महिला की हालत ठीक है.

जिस समय महिला अस्पताल में आई थी उसकी स्थिति सामान्य नहीं थी. फिर भी हमारे डॉक्टर्स ने उसका प्रसव कराया दुर्भाग्य से बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी लेकिन पेट से 15 किलो का ट्यूमर निकालकर डॉक्टर्स ने सफल सर्जरी की है. हम हर परिस्थिति में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details