भोपाल। आयुष्मान योजना का लाभ पाने के लिए मध्य प्रदेश के मेडिकल टीचर्स काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे. आए दिन वे अपनी इस मांग को उठाते रहे हैं. इसके लिए पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भी सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (CMTA) ने इस मुद्दे पर बात भी की थी. इस बातचीत के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी मांग को मानते हुए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को निर्देश दिए थे कि आयुष्मान योजना का लाभ मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल टीचर्स को दिया जाए, जिसके लिए मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
अब सभी चिकित्सा शिक्षकों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश में पहले आयुष्मान योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं डॉक्टरों को मिलता था जो प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करते थे. लेकिन मंगलवार को जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों के डॉक्टरों को दिया जाएगा. साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ उन सभी चिकित्सा शिक्षकों को भी दिया जाएगा, जो NPA (Non-Performing Assets) लेते हो या नहीं लेते हों.