मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिजियोथैरेपिस्ट काउंसिल बनाने की मांग को लेकर भूख पड़ताल पर बैठे फिजियोथैरेपिस्ट - Paramedical Staff

फिजियोथैरेपिस्ट काउंसिल बनाने की मांग को लेकर भौतिक चिकित्सक कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

bhopal

By

Published : Jul 5, 2019, 11:36 PM IST

भोपाल। फिजियोथैरेपिस्ट काउंसिल बनाने की मांग को लेकर भौतिक चिकित्सक कल्याण संघ ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले पर संघ ने कहा कि काउंसिल नहीं होने से फिजियोथैरेपिस्ट को पैरामेडिकल स्टाफ की श्रेणी में रखा जाता है. काउंसिल बनाने की मांग को लेकर 3 दिन की भूख हड़ताल पर बैठे फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर भी इसमें शामिल हो गए है.

फिजियोथैरेपिस्ट काउंसिल बनाने की मांग पर बैठे डॉक्टर

हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स का कहना है काउंसिल नहीं होने से फिजियोथैरेपिस्ट को पैरामेडिकल स्टाफ की श्रेणी में रखा जाता है. सरकार की उदासीनता के चलते ही आज पहचान के संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि पिछले 15 साल से फिजियोथैरेपिस्ट प्रदेश में अलग से काउंसिल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते स्वास्थ्य विभाग मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है. फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर्स ने बताया कि अन्य प्रदेशों में काउंसिल बनाई गई है. लेकिन मध्यप्रदेश में हम क्यों वंचित रखा गया है. वहीं फिजियोथैरेपिस्ट का कहना है यदि सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो हम इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details