भोपाल। कोरोना वायरस के कहर को बढ़ने से रोकने के लिए राजधानी भोपाल में भी मेडिकल स्टाफ के कई ऐसे डॉक्टर्स, अधिकारी और कर्मचारी हैं जो लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कुछ डॉक्टरों ने तो अस्पताल के नजदीक ही अपने रहने की व्यवस्था कर ली है. इन्हीं में से एक हैं शहर के डॉक्टर सचिन नायक जिन्होंने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया है.
कोरोना से जंग : डॉक्टर सचिन ने कार को ही बनाया घर, जरूरत पर उपलब्ध रहने के लिए किया फैसला
कोरोना वायरस के कहर को बढ़ने से रोकने के लिए डॉक्टर्स खुद की और समय की परवाह किए बिना लगातार मरीजों के इलाज में डटे हुए हैं. कुछ डॉक्टरों ने तो अस्पताल के नजदीक ही अपने रहने की व्यवस्था कर ली है. वहीं डॉक्टर सचिन नायक ने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया है.
डॉक्टर सचिन की ड्यूटी जिला अस्पताल जेपी के आइसोलेशन वार्ड में लगाई गई है. जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. डॉ. सचिन को ड्यूटी के कारण अपने घर जाने का समय नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपनी कार को ही अपना निवास बना लिया. ताकि हमेशा अस्पताल परिसर में ही मौजूद रहें और जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द मरीज के पास बहुत जाएं.
ना केवल डॉक्टर सचिन बल्कि शहर के कोलार स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के भी डॉक्टरों ने सेंटर के पास में ही अपना रेसिडेंस बना लिया है और अपने परिवार से पूरी तरह दूरी बना रखी है, ताकि उन्हें किसी तरह के संक्रमण का खतरा ना हो.