मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज की कोरोना रिपोर्ट फर्जी बताने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, समर्थन में उतरे सज्जन सिंह वर्मा - corona in cm shivraj

सीएम शिवराज की कोरोना रिपोर्ट को फर्जी बताने वाले डॉ. राजन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज को युवा विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि, हो सकता है इस युवा से कुछ गलती हो गई हो. लेकिन इसके लिए उसकी गिरफ्तारी करवाना ठीक नहीं है.

bhopal news
सज्जन सिंह वर्मा और डॉ. राजन

By

Published : Jul 30, 2020, 2:45 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले डॉ राजन को आज क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉ. राजन ने चिरायु अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए थे. उनके समर्थन में कांग्रेस नेता सामने आए हैं. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज को युवा विरोधी बताया. उन्होंने कहा है कि, हो सकता है डॉ राजन से गलती हो गई हो. ऐसी स्थिति में शिवराज सिंह को बड़प्पन दिखाते हुए उसको तथ्यों से अवगत कराना था, ना कि उस पर मानहानि का मुकदमा और एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कराना था.

डॉ. राजन

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, 21 वर्षीय युवक ने सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव होने पर जो बयान जारी किया हैं. हो सकता हो उसमें कुछ गलती हो. लेकिन ऐसे युवाओं को गलती करने पर समझाना बड़े नेता की निशानी होती है. एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा भी शिवराज सिंह ने उसके ऊपर लगाया है जो ठीक नहीं है.

सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, इस युवा के गलती करने पर क्या शिवराज का यही नैतिक दायित्व है कि, उस पर कार्रवाई करवाएं. उसने वीडियो में जो भी दावे किए, उसे बुलवा कर तथ्यों से अवगत करा देना चाहिए और उसे माफ किया जाना चाहिए. इस तरह युवाओं पर कार्रवाई करवाना ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details