भोपाल। हाई प्रोफाइल प्यारे मियां नाबालिग यौन शोषण मामले में एक नाबालिग ने दुष्कर्म की घटना होने के बाद उसका कई बार अबॉर्शन कराने की शिकायत की थी. इस मामले में कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
प्यारे मियां केस में बड़ी कार्रवाई, नाबालिग का अबॉर्शन करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार - pyare miyan minor sexual abuse case
भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने बहुचर्चित प्यारे मियां हाई प्रोफाइल केस में दुष्कर्म पीड़िता का अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
![प्यारे मियां केस में बड़ी कार्रवाई, नाबालिग का अबॉर्शन करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार molestration case with minor girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8644761-498-8644761-1598985253269.jpg)
नाबालिग से यौन शोषण का मामला
दरअसल, एक नाबालिग लड़की ने प्यारे मियां पर शोषण का मामला दर्ज कराया था. साथ ही उसने बताया था कि उसका कई बार अबॉर्शन भी कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया था और तथ्यों को सही पाया गया. जिसमें कमलापति हॉस्पिटल के डायरेक्टर हेमंत मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ हेमंत मित्तल राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद में रहते हैं.