DGP ने दिए निर्देश, इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोग और मेडिकल सामग्री के वाहनों को ना रोका जाए - bhopal
राजधानी स्थित एम्स अस्पताल के डॉक्टर से पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद डीजीपी विवेक जौहरी ने निर्देश दिए हैं कि डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, आवश्यक सेवारत कर्मियों और मेडिकल सामग्री की आपूर्ति करने वालों को न रोका जाए.
![DGP ने दिए निर्देश, इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोग और मेडिकल सामग्री के वाहनों को ना रोका जाए Do not stop people engaged in emergency services and vehicles of medical supplies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6740888-448-6740888-1586523631657.jpg)
DGP ने दिए निर्देश
भोपाल।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, आवश्यक सेवारत कर्मियों और मेडिकल सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहनों को ना रोका जाए. इसके अलावा मीडिया के प्रतिनिधियों को आईडी कार्ड देखकर अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं समाचार पत्र वितरित करने वाले हॉकर्स को भी ना रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं.