मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा उत्सव समितियों को गाइडलाइन जारी, जुलूस में नहीं बजेगा डीजे - bhopal

राजधानी में भोपाल पुलिस नवरात्रि त्योहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार दुर्गा उत्सव समितियों के साथ मीटिंग कर रही है. ऐसी ही एक बैठक बैरागढ़ दुर्गा उत्सव समिति के साथ हुई.

दुर्गा उत्सव समितियों की बैठक

By

Published : Sep 21, 2019, 11:43 AM IST

भोपाल | राजधानी में गणेश विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे के बाद जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ आगामी त्योहारों में व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी में जुट गया है. आने वाली नवरात्रि में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो, जिसके चलते पुलिस शहर की दुर्गा समितियों से मीटिंग कर रही है. ऐसी ही एक मीटिंग बैरागढ़ दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के साथ की गई. जिसमें पुलिस ने सदस्यों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

पुलिस ने दुर्गा उत्सव समितियों के साथ बैठक की

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सभी दुर्गा उत्सव समितियों का रजिस्ट्रेशन करवा रही है. इसके अलावा समितियों को डीजे पर बैन लगा दिया गया है. जबकि साउंड सिस्टम के लिए परमिशन लेनी होगी. साथ ही विसर्जन का स्थान भी बताना होगा. जबकि विसर्जन घाटों में बड़ी मूर्तियों के विसर्जन लिए क्रेन व्यवस्था रहेगी. जहां वालिंटियर्स की विसर्जन कर सकेंगे.

एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया कि शहर में नवरात्रि उत्सव मनाने के लिए समितियों के सदस्यों के साथ बैठकें की जा रहीं है. जिसमें उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही त्योहार संबंधी गाइडलाइन जारी की गई है. जिससे कोई दुर्घटना न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details