भोपाल।लंबे समय से एरियर की मांग कर रहे प्रदेश के असिस्टेंट प्रोफेसर और क्रीड़ा अधिकारियों को दिवाली का तोहफा मिलने जा रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के असिस्टेंस प्रोफेसर, ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारियों को 351 करोड़ का एरियर देने की घोषणा की है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के शिक्षकों की हमेशा चिंता करता है. शिवराज सरकार आते ही हमने सातवें वेतनमान की राशि प्रोफेसरों को दे दी थी, लेकिन एरियर की राशि रोक ली गई थी. जिसे अब दीवाली के पहले दिया जाएगा. जिसके लिए 351 करोड़ की राशि को आज मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही प्रदेश के ग्रंथपाल, असिस्टेंस प्रोफेसर, क्रीड़ा अधिकारियों को एरियर की राशि दी जाएगी.
दिग्विजय के वायरल ऑडियो पर उच्च शिक्षा मंत्री का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा दिग्विजय सिंह के चरित्र को जनता बखूबी जानती है. ऑडियो के बाद उनका चरित्र सबके सामने आ गया है. मंत्री मोहन यादव ने कहा कांग्रेस हमेशा हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करती आई है और आज उन्हें मौका मिला जब एक मुस्लिम उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के लिए लड़ रहा है तो उसे लालच देने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस में इस तरह की राजनीति हमेशा से चली आई है.