मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pushya Nakshatra 2022: जानिए कब बन रहा पुष्य नक्षत्र का योग, इस संयोग पर इन राशि वालों को खरीददारी करना होगा शुभ - दिनभर रहेगा पुष्य नक्षत्र का योग

शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजें या किसी नये कार्य का शुभारंभ करने पर उसमें सफलता अवश्य मिलती है, ऐसी हिंदू धर्म में मान्यता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिनभर पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा. इस नक्षत्र में की गई खरीदारी शुभ माना जाती है. pushya nakshatra 2022, diwali pushya nakshatra 2022, diwali 2022 date,diwali pushya nakshatra 2022, pushya nakshatra shubh muhurat, pushya nakshatra on 18 october

pushya nakshatra 2022
पुष्य नक्षत्र 2022

By

Published : Oct 15, 2022, 6:10 AM IST

भोपाल। दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिनभर पुष्य नक्षत्र का योग रहेगा. इस नक्षत्र में की गई खरीदारी शुभ माना जाती है और खरीदी गई वास्तु लंबे समय तक साथ रहती है. इस दिन तुला संक्रांति भी है. दीपावली के त्योहार पर लोग इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ मानते हैं. अगर आप भी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. जानें कब से कब तक रहेगा पुष्य नक्षत्र. हम आपको बताएंगे किस राशि वालों को क्या खरीदना शुभ होगा. pushya nakshatra 2022, diwali pushya nakshatra 2022, diwali 2022 date,diwali pushya nakshatra 2022

दरअसल ज्योतिष शास्त्र में पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना जाता है. नक्षत्र पर शनि और गुरु की विशेष कृपा होती है. शनि शक्ति और ऊर्जा के स्वामी हैं, जबकि गुरु ज्ञान और धन का कारक. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सभी 27 नक्षत्रों में कुछ नक्षत्र बहुत ही शुभ और फलदाई माने जाते हैं, जिनमें से पुष्य नक्षत्र बहुत खास होता है.

मेष, वृश्चिक, धनु, मीन, सिंह: ज्योतिष अनुसार मेष, वृश्चिक, धनु, मीन और सिंह राशि के जातकों को लाल चीजें खरीदना शुभ होगा. इसलिए इस राशि के जातक पुष्य नक्षत्र के दिन सोना और तांबे की खरीदारी कर सकते हैं.

कर्क, तुला और वृष राशि: कर्क, तुला और वृष राशि के जातकों को सफेद चीजें खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए इस राशि के जातकों को चांदी, सफेद वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ होगा.

कन्या, मिथुन: ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कन्या और मिथुन राशि के जातकों को सौंदर्य संबंधी चीजों की खरीदारी करना शुभ होगा. ऐसे में इन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.

Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ये होगा सूतक का समय

कब से कब तक रहेगा पुष्य नक्षत्र: 18 अक्टूबर को सुबह ब्रहृम मुहूर्त में 4ः30 से शुरू होकर, 19 अक्टूबर को सुब 7ः11 बजे तक रहेगा.

गुरु-पुष्य नक्षत्र योग पर जरूर करें ये काम:गुरु-पुष्य योग पर खरीदारी के साथ यथाशक्ति दान-पुण्य भी जरूर करना चाहिए. जरूरतमंद लोगों को नए वस्त्र, फल, अनाज, जूते-चप्पल और धन का दान करना चाहिए. किसी गौशाला में हरी घास और गायों की देखभाल के लिए धन का दान करें. इस दिन किसी मंदिर में पूजन सामग्री भेंट करें. भगवान विष्णु की यथाशक्ति पूजा-आराधना करें। शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. शिवलिंग पर चने की दाल और पीले फूल चढ़ाएं.

ये चीजें खरीदना फायदेमंद:गुरु पुष्य नक्षत्र में घर, जमीन, सोने-चांदी के गहने या सिक्के, टू व्हीलर या फोर व्हीलर, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, लकड़ी या लोहे का फर्नीचर, कृषि से जुड़ा सामान, पानी या बोरिंग की मोटर, बीमा पॉलिसी, म्यूचल फंड या शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ की प्राप्ति होगी.

इन क्षेत्रों में करें निवेश, जरूर मिलेगा लाभ:शनि-गुरु की इस युति का व्यापार, उद्योग और कार्यक्षेत्र में अच्छा असर दिखेगा. बीमा पॉलिसी, वाहन, योजनाओं में निवेश, लोहा, सीमेंट, ऑयल कंपनी, कपड़ा, लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े क्षेत्र में निवेश या खर्च करने से लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर बृहस्पति की अनुकंपा से शिक्षा और मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है. (pushya nakshatra 2022) (diwali pushya nakshatra 2022) (diwali 2022 date) (diwali pushya nakshatra 2022) (pushya nakshatra shubh muhurat) (pushya nakshatra on 18 october)

ABOUT THE AUTHOR

...view details