भोपाल। इस दीपावली पर मध्य प्रदेश के अद्भुत महालक्ष्मी मंदिर का दर्शन ईटीवी भारत आपको करवा रहा है. भोपाल के करुणाधाम आश्रम में स्थित देश में अपनी तरह का इकलौता मंदिर जो श्री यंत्र पर आधारित है. षटकोण में बनें इस मंदिर को सात चक्रों में विभक्त किया गया है. अनोखा और अनूठा महालक्ष्मी का मंदिर जहां भक्त धन संपदा के साथ संतुष्टि और संस्कार की प्राप्ति करते हैं. दीपोत्सव के पांच दिनों में देश का ये इकलौता मंदिर है जहां से विश्वशांति के लिए आकाशदीप छोड़े जाते हैं. मंदिर में विराजी माता लक्ष्मी की ख्याति पूरी दुनिया में है. दीपावली के दिन भक्तों में मां लक्ष्मी के श्रृंगार और सेवा की होड़ होती है. इस बार बहरीन से मां लक्ष्मी के वस्त्र आए हैं. (diwali 2022)
1100 दीपों से महालक्ष्मी की महाआरती:भोपाल के मां करुणाधाम आश्रम स्थित महालक्ष्मी मंदिर की खासियत है कि ये मंदिर श्री यंत्र पर आधारित है और पूरे मंदिर को उन सात चक्रों में विभक्त किया गया है, जिनमें ईश्वरीय शक्ति का वास होता है. दीपावली के दिन मंदिर में माता लक्ष्मी की 1100 दियों से आरती की जाती है. इस मंदिर में माता लक्ष्मी का श्रंगार देखने लायक होता है. करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शांडिल्य महाराज की धर्म पत्नि ममता शांडिल्य अपने हाथों से मां लक्ष्मी का श्रृंगार करती हैं. खुद अपने हाथों से मां का लहंगा तैयार करती हैं. इस बार माता लक्ष्मी के लंहगे के लिए बहरीन के भक्त ने कपड़ा भेजा है. (mahalakshmi unique temple in bhopal)