भोपाल।दीपावली के शुभ मौके पर हर कोई खरीददारी जमकर करता है, वो भी बात अगर धनतेरहस की हो तो इस मौके का फायदा उठाने में कोई भी पीछे नहीं हटता है. इस शुभ अवसर पर ज्यादातर लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं. वहीं त्योहारी सीजन में गोल्ड की डिमांड और सेल बढ़ जाती है. इस दौरान कुछ विक्रेता ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज, जीएसटी और अन्य दरों को गलत तरीके लगा देते हैं. इसलिए अगर आप भी धनतेरस या दिवाली के मौके पर गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो पहले इन चार्जेस के बारे में अच्छे से जान लें.buy gold on diwali carefully, diwali dhanteras few things avoid fraud, Diwali 2022
सोना खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:ग्राहक को भारतीय मानक ब्यूरो हॉलमार्क के साथ प्रमाणित सोना खरीदना चाहिए. यह सोने की शुद्धता और क्वालिटी को सुनिश्चित करता है. हॉलमार्क के अलावा शुद्धता कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर्स मार्क और निर्माण साल को भी देखना चाहिए.
भाव पर रखें ध्यान: जब भी आप सोना लेने के लिए निकलें तो हमेशा गोल्ड की कीमतों को क्रॉस-चेक करना चाहिए, क्योंकि यह समय-समय पर बदलता रहता है. सोने की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप 24K या 22K या 18K शुद्धता का सोना खरीद रहे हैं. क्योंकि इन सभी के भाव अलग-अलग होते हैं.