भोपाल। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस, काली चौदस और छोटी दीपावली भी कहते हैं. यह पर्व दीपावली के एक दिन पहले मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है इस दिन जो व्यक्ति पूजा करता है और दीपक लगाता है, उस व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों और पापों से मुक्ति मिल जाती है. दिवाली से पहले रूप चौदस के दिन घर के कई हिस्सों में यम के लिए दीपक जलाते हैं.
नरक चौदस का महत्व
यह दीपावली के 5 दिनी त्योहार का दूसरा दिन है. इसे धनतेरस के अगले दिन मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है. इस दिन शाम के समय यमराज की पूजा करने से नरक की यातनाओं और अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है. वहीं इस दिन मां काली की पूजा का भी विधान है. कहा जाता है कि इस दिन मां काली की पूजा अर्चना करने से शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है.
Dhanteras Special: धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदने से भगवान धन्वंतरि हो जाते हैं खुश, जानें कारण