भोपाल।कहते हैं अगर हौसला है तो अक्षमता भी आड़े नहीं आती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भोपाल की पूनम श्रोती ने. ओस्टियोजेनेसिस इंपरफेक्टा नाम की बीमारी से जूझ रहे पूनम खुद अक्षम होने के बाद भी 400 से अधिक लोगों की जिंदगी सवार चुकी हैं. गो फॉर पॉजिटिविटी कैंपेन के थ्रू पूनम अभी भी लोगों को पॉजिटिविटी के टिप्स देती हैं. दरअसल जिस बीमारी से पूनम जूझ है उसमें हड्डियां इतनी कमजोर होती हैं कि कई बार छूने से लेकर छींक आने तक भी वो टूट जाती हैं. पूनम बताती हैं कि यह बीमारी उन्हें जन्म से ही है और उन्होंने इसके आगे हार नहीं मानी.
पॉजिटिविटी लाती पूनम: 37 वर्षीय पूनम बताती हैं कि 6 साल जॉब करने के बाद जब उन्हें लगा कि, जब भी कोई उनसे मिलता है तो हर बार बीमारी या उनकी डिसेबिलिटी को देखकर यही सवाल करता है कि कैसे हुआ और आप क्या कर पाओगे. तो पूनम ने ठाना कि वह दूसरों को भी इसके लिए पॉजिटिविटी प्रोवाइड कराएं. पूनम बताती हैं कि उन्होंने एक एनजीओ संस्था का गठन किया, साथ ही कोरोना काल में ऑनलाइन, गो फ़ॉर पॉजिटिविटी नाम से एक्टिविटी भी चलाई. जिसमें बड़ी संख्या में उन अक्षम युवाओं को सही मार्गदर्शन दे पाए, जिन्होंन अक्षय मोती के बाद जीवन से हार मानी थी. पूनम बताती है कि चाहे बात उनकी नौकरी की हो या उनके जीवन जीने की, हर जगह उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया और उन में सकारात्मक सोच का निर्माण किया. आज 400 से अधिक लोगों को वह प्रोत्साहित कर नई दिशा दे चुकी हैं जिसको लेकर वह बेहद खुश होती हैं.
फिल्मी सितारों से मिलना पसंद: पूनम को फिल्मी सितारों से मिलना बेहद पसंद है. पूनम बताती है कि वह जब भी मौका होता है फिल्मी सितारों से जरूर मिलती है. उन्होंने अक्षय कुमार, ताप्सी पन्नू के साथ ही कई सितारों के साथ मुलाकात की है और उनके संग फोटो भी खींचवाए हैं. अक्षय कुमार के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूनम बताती हैं कि वैसे तो बड़े कलाकार शूटिंग में व्यस्त होते हैं लेकिन जब मैं उनसे मिलने पहुंची थी उनकी भोपाल में ही शूटिंग चल रही थी तब वह मुझसे मिलने आए, रुके, फोटो खींचवाया और बातों में साफ तौर पर कहा कि पूनम जी आप अमेजिंग हो.