भोपाल।राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को यौन शोषण का एक मामला सामने आया है. जहां एक तलाकशुदा महिला का उसके मकान मालिक ने शादी का झासा देकर करीब 3 साल तक यौन शोषण किया. जिसके बाद महिला द्वारा आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया गया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने मामले पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरु कर दी है.
तीन साल तक सब ठीक रहा! अब तलाकशुदा महिला ने लगाया रेप का आरोप
जहांगीराबाद में एक तलाकशुदा महिला का उसके मकान मालिक ने शादी का झांसा देकर करीब 3 साल तक यौन शोषण किया. जिसके बाद महिला द्वारा आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया गया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की.
जहांगीराबाद थाना
6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- पीड़ित महिला के हैं 3 बच्चे
पुलिस के मुताबिक, महिला के पूर्व से 3 बच्चे हैं और उसके पति ने उसे 3 साल पहले तलाक दे दिया था. जिसके बाद से वह महिला आरोपी फैजान उल्ला खान के मकान में किराए में रह रही थी. महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी की उम्र 24 वर्ष है, वह एक जिम संचालक है. वहीं, महिला की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है और आरोपी और महिला एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे.
Last Updated : Apr 6, 2021, 7:43 AM IST