मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभागीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को अपने जिले का दौरा करने के दिए निर्देश

राजधानी में  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टरों को मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश दिए.

राजधानी में  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

By

Published : Sep 8, 2019, 6:07 AM IST

भोपाल| मंत्रालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भोपाल, होशंगाबाद की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में संभागायुक्त भोपाल कल्पना श्रीवास्तव, नर्मदापुरम संभागायुक्त रविन्द्र मिश्रा, जिला कलेक्टर्स, जिला पंचायत के सीईओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जन सामान्य से जीवंत सम्पर्क के लिए जिला कलेक्टरों को अधिक से अधिक दौरे करने के निर्देश दिए.

राजधानी में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
बैठक में मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहन्ती ने वर्षा की स्थिति, आपदा राहत वितरण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय, खरीफ फसल खरीद के लिए जारी तैयारियां, खाद व उर्वरक की उपलब्धता, मिलावट के विरूद्ध जारी अभियान, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सड़कों की मरम्मत, अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भण्डारण, अनुसूचित जनजाति बहुल विकासखण्डों में योजनाओं के क्रियान्वयन, बिजली आपूर्ति, आंगनबाड़ी भवनों की उपलब्धता जैसे विषयों की समीक्षा कर कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए.बैठक में सभी जिलों के कलेक्टरों ने अपने जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी मुख्य सचिव को दी, जिसमें बैतूल जिले को टी.बी. मुक्त करने के लिए बैतूल कलेक्टर की सराहना भी हुई. साथ ही राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बैतूल, भोपाल, हरदा, होशंगाबाद व रायसेन जिला कलेक्टर ने अधिक वर्षा में बचाव के लिए किये गए कार्यों तथा फसल की स्थिति की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details