भोपाल। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सोमवार तक हमीदिया अस्पताल में 60 बिस्तरों वाला एक और वार्ड तैयार हो जाएगा. संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने गांधी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं, नवीन निर्माण कार्यों और हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है. बैठक में संबंधित अस्पताल और निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे.
भोपाल: संभागायुक्त ने जीएमसी और हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर की समीक्षा - हमीदिया अस्पताल कोरोना केस
भोपाल में संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने गांधी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं, नवीन निर्माण कार्यों और हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की है. बैठक में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि हमीदिया में 6 बेड बढ़ाए गए हैं और तीन अतिरिक्त कक्षों को भी वॉर्ड में तब्दील करने की योजना है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सहित दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था है.
बैठक के दौरान संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने निर्देश दिए हैं कि हमीदिया में भर्ती ऐसे मरीज जो लगभग ठीक हो गए हैं और उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई है. उन्हें टी.वी अस्पताल शिफ्ट किया जाए. जहां 100 बिस्तर की व्यवस्था है और मरीज कम हैं.
बैठक में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि हमीदिया में 6 बेड बढ़ाए गए हैं और तीन अतिरिक्त कक्षों को भी वार्ड में तब्दील करने की योजना है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सहित दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था है.
संभागायुक्त ने गांधी मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को निर्देश दिए कि नव-निर्मित गर्ल्स हॉस्टल को एक सप्ताह में व्यवस्थित कर पुराने हॉस्टल से छात्राओं को शिफ्ट किया जाए. जिससे अस्पताल में कोविड मरीजों को सेवाएं देते समय बीमार होने वाले डॉक्टरों को आइसोलेट करने के लिए स्थान उपलब्ध हो सके. उन्होंने नवीन नर्सिंग हॉस्टल और लाइब्रेरी भी एक सप्ताह में शिफ्ट कर शुरु करने के निर्देश दिए हैं.
संभागायुक्त ने नए भवन के डी-ब्लॉक में भी एक सौ बिस्तर के अतिरिक्त वार्ड को तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्माण एजेंसी से कहा है कि संकट काल को ध्यान में रखते हुए पूर्ण समन्वय से कार्य करें. जिससे पीड़ितों की सेवा की जा सके.