रायसेन। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने आज तहसील कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. कियावत ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई सहित औबेदुल्लागंज, बाड़ी में तहसील कोर्ट जनपद कार्यालय, लोकसेवा केन्द्र और गौहरगंज तहसील कोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही एसडीएम, तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई रखने, राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने और लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा आदि के आवेदनों के तत्काल निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण - संभागायुक्त कवींद्र कियावत
रायसेन में आज संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने प्रशासनिक कार्यालयों सहित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी ली और डॉक्टरों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
संभागायुक्त ने दिए निर्देश
संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में प्रकरण लंबित होने और आवेदक के साथ अन्याय होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को राजस्व न्यायालयों के आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये. साथ ही कर्मचारियों से काम को लेकर जानकारी ली. जिसके बाद कियावत ने औबेदुल्लागंज, गौहरगंज और गुराड़िया में स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया. जहां डॉक्टरों को मरीज का ईलाज बेहतर ढंग से करने और लोक स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ मरीजो तक पहुंचाने की बात भी कही. वहीं अस्पताल में चल रहे कोविड टीकाकरण का आवलोकन करते हुए वैक्सीनेशन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अनिल डामोर, एसडीएम अनिल जैन, सीएमएचओ दिनेश खत्री और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.