मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमिश्नर और कलेक्टर ने किया हमीदिया अस्पताल के नव निर्मित भवनों का दौरा

By

Published : Jun 19, 2021, 5:16 AM IST

भोपाल में संभाग आयुक्त और कलेक्टर ने हमीदिया अस्पताल के नव निर्मित भवनों का दौरा किया. इसके साथ ही भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया के नवनिर्मित भवनों को लेकर संभागायुक्त ने बैठक ली. सुपर स्पेशलिटी विंग के भवन और पार्किंग व्यवस्था की चर्चा भी की गई.

Divisional Commissioner of bhopa
कमिश्नर और कलेक्टर पहुंचे हमीदिया

भोपाल। भोपाल में संभाग आयुक्त (Divisional Commissioner) और कलेक्टर ने शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल के नव निर्मित भवनों का दौरा किया. इस मौके पर संभाग आयुक्त कियावत ने कहा कि हमीदिया के नए भवन में ऐसी व्यवस्था हो कि इलाज के लिए मरीजों को भटकना न पड़े. हमीदिया अस्पताल की कई चिकित्सा इकाइयों को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करने को लेकर संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने शुक्रवार को डीन डॉक्टर लोकेंद्र यादव और सभी विभागों के HOD से विस्तृत चर्चा की.

कमिश्नर और कलेक्टर पहुंचे हमीदिया

बाइक पर घूमकर बाजार का SDM ने लिया जायजा

मरीजों को न भटकना पड़े इलाज के लिए

भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया के नवनिर्मित भवनों को लेकर संभागायुक्त ने बैठक ली. संभाग आयुक्त कियावत ने कहा कि कहा कि इकाईयां इस तरह बनाई जाएं कि मरीज को इलाज के लिए भटकना न पड़े. आमजन और डॉक्टर्स के वाहनों की उपयुक्त और अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए. डॉक्टर्स और MBBS के विद्यार्थियों के हॉस्टल को उपयुक्त स्थान पर और पर्याप्त सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जाए. गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा संभागायुक्त कियावत ने 21 जून योग दिवस पर शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के महा अभियान की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ को इस महाअभियान के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाए. भोपाल जिले में 21 जून को एक लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य है, साथ ही आगे भी इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (vaccination) का लक्ष्य रखा गया है.

सुपर स्पेशलिटी विंग पर की गई चर्चा

सुपर स्पेशलिटी विंग के भवन और पार्किंग व्यवस्था की चर्चा की गई. संभागायुक्त कियावत, कलेक्टर अविनाश लवानिया और कमिश्नर नगर निगम के.वी.एस. चौधरी कोलसानी ने ओपीडी की साइट का अवलोकन किया. साथ ही अतिक्रमित स्थल का भी मुआयना कर अतिक्रमण शीघ्र हटवाने के निर्देश दिए । बैठक में आवश्यकता अनुरूप डॉक्टर्स के पदों पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री अनिल कुमार द्विवेदी, सभी विभागों के एचओडी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details