भोपाल। राजधानी भोपाल में खुद की जान खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाने की कीमत सिर्फ 6 हजार है, सुनने में थोड़ा अबीज जरूर है, लेकिन ये हालत राजधानी भोपाल के उन गोताखोरों के है, जो सिर्फ 6 हजार रुपये के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. गोताखोर अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाते हैं, इसके बदले उन्हें जो मेहनताना मिलता है वो किसी मजाक से कम नहीं है. ऐसे में 25 दिवसीय दैनिक वेतन भोगी गोताखोरों को घर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है. ईटीवी भारत से गोताखोरों ने अपनी तकलीफ बताई और मेहनताना बढ़ाने की मांग की.
राजधानी में कई तालाब होने के कारण यहां पर हादसे भी होते हैं और इन हादसों को रोकने की जिम्मेदारी रहती है गोताखोरों की. 25 दिवसीय दैनिक वेतन भोगी गोताखोरों को महीने के सिर्फ 6 हजार मिलते हैं. इस पूरे मामले में जब निगम कमिश्नर वीएस चौधरी से पूछा तो उनको इस बारे में जानकारी नहीं है, जबकि गोताखोर कई बार सैलरी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने इस पूरे मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है