भोपाल। जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर अपने कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है, इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जल्दी उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा, ताकि इस महामारी के समय अपने क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे सकें. इस दौरान बीजेपी नेता गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे.
CM शिवराज से मिला जनपद अध्यक्षों का प्रतिनिधिमंडल, कार्यकाल बढ़ाने की मांग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वाकई वर्तमान में जिस तरह की परिस्थितियां हैं. ऐसे में अभी चुनाव संभव नहीं है और कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की जरूरत है. ताकि यह अपने- अपने क्षेत्र में जनता के बीच रहकर बेहतर काम कर सकें. सीएम का कहना है कि, 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में कामकाज शुरू होंगे. ऐसे में इन पदाधिकारियों के कामकाज को पूरा करने और जनता को बेहतर माहौल देने की भूमिका अहम रहेगी. ऐसे में प्रशासकों की नियुक्ति के फैसले को वापस लेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा. हालांकि अभी इसको लेकर आदेश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि, जल्द ही सरकार की तरफ से यह आदेश जारी हो जाएंगे.
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जनपद पंचायत चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सारे चुनाव स्थगित हो गए हैं. ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्षों के स्थान पर सरकार ने प्रशासक नियुक्त किए थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि, जल्द ही सरकार जनपद और जिला अध्यक्षों के कार्यकाल को बढ़ा सकती है.