भोपाल। जिला स्तरीय जैवविविधता प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निरंतरता के साथ जिला स्तरीय जैवविविधता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस साल ये कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. जिसका पहला चरण 5 अक्टूबर को शुरू होगा, जबकि 24 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के बीच इस वर्ष जैवविविधता का कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म ऑनलाइन के माध्यम से ही आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. हर संस्था से 3 छात्रों की टीम बनाई जाएगी. टीम में छात्र अलग-अलग क्लासों के होंगे. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया जैव विविधता प्रतियोगिता हर साल छात्रों के ज्ञानवर्धक के लिए आयोजित कराई जाती है. इस वर्ष यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और 24 अक्टूबर तक चलेगी 5 अक्टूबर से होने वाली प्रतियोगिता में जिला स्तरीय क्विज कॉप्टीशन आयोजित किया जाएगा. जिसमें छात्र ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कराएंगे जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.