मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालः कोरोना को लेकर जिला आपदा प्रबंधन की बैठक, सरकार को भेजे गए कई सुझाव - PC Sharma

भोपाल में प्रोटेम स्पीकर कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. जिसमें कई सुझाव सरकार को भेजे गए हैं, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की गति पर रोक लगाई जा सके.

District Disaster Management Meeting
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक

By

Published : Nov 21, 2020, 5:59 PM IST

भोपाल। राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज प्रोटेम स्पीकर कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक में भोपाल जिले के तमाम आला अधिकारी और स्थानीय विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. बैठक में प्रमुख रूप से शादी समारोह के लिए हॉल में 100 व खुले में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के लिए सख्ती की जाएगी. किसी भी समारोह में या कार्यालय में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा 8 बजे बाजार बंद करने के लिए व्यापारियों से बात की जाएगी और रात 10 बजे शराब दुकानें बंद होंगी.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

जिस क्षेत्र में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित पांच जिलों इंदौर, ग्वालियर, विदिशा, रतलाम रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है, जो आज रात से प्रभावी किया गया है. सरकार ने तमाम जिले के कलेक्टर्स से आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक का कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सुझाव मांगे थे.इसी कड़ी में आज विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई थी. ये सुझाव मध्य प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का सुझाव

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि आपदा प्रबंधन की बैठक आपदा आने के पहले होनी चाहिए. आपदा के बाद नहीं. इसमें जो भी सरकार को सुझाव दिए हैं जैसे व्यापारियों को 8 बजे तक बाजार बंद करने, इसके लिए प्रयास किया जाए. मेरा सुझाव है कि अगर दुकानें 8 बजे बंद हो रहीं हैं, तो शराब दुकानें भी 8 ही बंद होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details