मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉटस्पॉट में गरीबों के लिए बांटे मास्क, हैंड सैनिटाइजिंग के लिए दिए साबुन - रेड क्रॉस सोसाइटी

भोपाल के शबबन चौराहा के साथ ही जहांगीराबाद, मंगलवार और जाटखेड़ी में जिला प्रशासन ने गरीब लोगों के बीच हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क बांटे.

Distribution of soaps and masks
साबुन और मास्क का वितरण

By

Published : May 22, 2020, 1:07 PM IST

भोपाल। जहांगीराबाद राजधानी भोपाल का हॉस्पॉट बना हुआ है और यहां प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. इस इलाके में पुलिस का सख्त पहरा है साथ ही मेडिकल की टीम भी तैनात की गई है जो रहवासियों की लगातार जांच कर रही है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजें घर-घर पहुंचाई जा रही हैं. आज जिला प्रशासन ने वहां के गरीब लोगों के लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजिंग के लिए साबुन बांटे हैं.

गरीबों का ख्याल

मास्क और हैंड सैनिटाइजिंग के लिए साबुन बांटने की शुरुआत बृहस्पतिवार को शबबन चौराहे पर एडीशनल कमिश्नर नगर निगम भोपाल राजेश राठौड़ और एसडीएम जमील खान द्वारा की गई. इस दौरान ढाई से तीन हजार मास्क और हैंड सैनिटाइजिंग के लिए साबुन नगर निगम के वॉलिंटियर्स के द्वारा जहांगीराबाद, मंगलवारा और जाटखेड़ी में बांटे गए. जिला प्रशासन को यह मास्क रेड क्रॉस सोसाइटी और हैंड सैनिटाइजिंग के लिए साबुन सामाजिक संगठनों ने उपलब्ध कराए हैं.

साबुन और मास्क बांटता प्रशासन

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजिंग गरीब लोगों के लिए उपलब्ध करवाने का जिला प्रशासन का यह कदम संक्रमण रोकने के लिए काफी हद तक मददगार साबित होगा. इसके अलावा राजधानी में प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं जनता भी इस वायरस के लड़ने में प्रशासन का साथ दे रही है. पुलिस कंटेनमेंट जोन में 24 घंटे तैनात है और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details