मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खटलापुरा घाट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने - शासनिक अधिकारियों

खटलापुरा घाट का मुआयना करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से बीजेपी नेताओं की बहस हो गई. मौके पर पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने अधिकारियों से बात की.

खटलापुरा घाट में मूर्ती विसर्जन को लेकर विवाद

By

Published : Oct 6, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 8:11 PM IST

भोपाल।गणपति विसर्जन के दौरान हुई घटना के बाद प्रशासन सतर्क है. दुर्गा विसर्जन से पहले प्रशासन विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा है, प्रशासन की टीम ने रविवार को खटलापुरा का मुआयना किया, जहां क्रेन से मूर्ति विसर्जन करने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बहस भी हो गई. मौके पर पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने अधिकारियों से बात की.

खटलापुरा घाट में मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद

जोन के आला अधिकारी खटलापुरा घाट पहुंचे थे, इसी दौरान दौरान बीजेपी के नेता भी पहुंच गए और अधिकारियों से झगड़ने लगे. कुछ देर बाद मंत्री पीसी शर्मा भी वहां पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर मामला शांत कराया. पीसी शर्मा ने कहा कि क्रेन से मूर्ति विसर्जन करना ज्यादा सही है, इससे दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी. वहीं शर्मा ने प्रशासन को वेरिकेट्स लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

इस मामले में बीजेपी नेताओं का कहना है कि शहर से होते हुए झांकियों को निकालना सही नहीं है, इससे ट्रैफिक बदहाल होगा. साथ ही बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि ऐसी रोक सिर्फ हिंदू त्योहारों पर ही होती है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details