मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज, 17 जनवरी को लग सकती है मुहर - भोपाल न्यूज

बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. भोपाल में आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ बंद कमरे में चर्चा की. बताया जा रहा है कि 17 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई है. जिसमें सभी को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है.

Discussions of state president election intensify in BJP
बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की चर्चाएं तेज

By

Published : Jan 13, 2020, 7:32 PM IST

भोपाल। जबलपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज प्रदेश कार्यालय में पहुंचे और बंद कमरे में राकेश सिंह से चर्चा की. बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए समन्वय की जिम्मेदारी दी है. माना जा रहा है कि नरेन्द्र सिंह तोमर का प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से मिलना इस बात का संकेत है कि आने वाले 20 जनवरी से पहले पहले प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम पर मुहर लग जाएगी.

बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की चर्चाएं तेज

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व दोबारा राकेश सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष बना सकता है. हालांकि राकेश सिंह इस मुलाकात को रूटीन मुलाकात बता रहे हैं. बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए जो समय किया था, उसके हिसाब से दिसंबर में ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाना था. लेकिन जिस तरीके से सीएए को लेकर प्रदेशभर में विरोध देखा जा रहा था ऐसे में संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव कुछ समय के लिए टाल दिए थे.

हालांकि अब स्थितियां सामान हैं, ऐसे में पार्टी ने अब फिर से संगठन चुनाव को लेकर कवायद शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने 17 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई है. जिसमें सभी विधायक, सांसद, मोर्चा मंडलों के अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के अलावा अन्य सभी को मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि 17 जनवरी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details