भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप का आज पांचवा और आखिरी दिन था. पुरुष वर्ग में कर्नाटक के श्री हरि नटराज 4 स्वर्ण और 3 नए नेशनल रेकॉर्ड के साथ बेस्ट स्विमर बने. पूरी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 14 नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड बने, जिसमें से 10 पुरुष वर्ग जबकि 4 रिकॉर्ड महिला वर्ग ने बनाए.
सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप: चार गोल्ड मेडल जीतने वाले बेस्ट तैराक से खास बातचीत - सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप
सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड जीतने वाले कर्नाटक के तैराक श्रीहरि ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी रुचि तैराकी में आई और कैसे वे इस मुकाम पर पहुंचे.
पुरस्कार पाने के बाद बेस्ट स्वीमर श्री हरि नटराज ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि अपने बड़े भाई को देखकर उन्होंने स्विमिंग सीखना शुरू किया और उसके बाद तैकारी उनका जुनून बन गया. 18 साल के श्रहरि ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड वह अपने नाम कर चुके हैं.
ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 24 सितम्बर से होने वाली एशियन चैंपियनशिप पर वे पूरा फोकस कर रहे हैं. उसके बाद टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में मेडल लाने की पूरी कोशिश करेंगे.