मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के इन खास दिग्गजों का मंत्रिमंडल से कट सकता है पत्ता, सीएम हाउस में डैमेज कंट्रोल जारी - सिंधिया समर्थक विधायक

सिंधिया समर्थकों की वजह से बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मंत्रिमंडल से पत्ता कट सकता है. ऐसे में कुछ विधायकों को सीएम हाउस तबल किया गया है, जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी है. इसके लिए आज सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है. पढ़िए पूरी खबर...

damage control
सीएम हाउस में डैमेज कंट्रोल जारी

By

Published : Jul 1, 2020, 10:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कल शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है. सिंधिया समर्थक विधायकों को मंत्री बनाए जाने के चलते बीजेपी के कुछ सीनियर विधायकों का पत्ता कट सकता है. इसको लेकर एमपी बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सीएम हाउस पहुंचे हैं, जहां पार्टी के नेताओं द्वारा डैमिज कंट्रोल किया जा रहा है.

इसके लिए राजेन्द्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र पांडे, संजय पाठक को सीएम हाउस में बुलाया गया है. सूत्रों के अनुसार इन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलना मुश्किल है. शिवराज सिंह के खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को भी सीएम हाउस तलब किया गया है. माना जा रहा है कि इन सभी नेताओं को मंत्रिमंडल से आराम दिया गया है. हालांकि ये कल सुबह 11 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साफ हो जाएगा.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिंधिया ने अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने के लिए जितने पद मांगे थे, उसमें से वे एक भी पद कम करने के पक्ष में नहीं हैं. कांग्रेस से बीजेपी में गए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, हरदीप डंग और रणवीर जाटव को भी पार्टी मंत्री बनाने का भरोसा पहले ही दे चुकी है. इसके अलावा निर्दलीय प्रदीप जायसवाल और बसपा के संजीव कुशवाह को भी भरोसा दिया गया. कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में ये सभी चेहरे दिख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details