मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेपी अस्पताल में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक, बेहतर सुविधाओं और विकास को लेकर हुई चर्चा

भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें अस्पताल की सुविधाओं के बारे में चर्चा कर उन्हें सही करने की बात कही गई.

भोपाल में आयोजित हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक

By

Published : Oct 30, 2019, 10:33 PM IST

भोपाल। राजधानी के जेपी अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अस्पताल की सुविधाओं को लेकर चर्चा कर उन्हें सुधारने पर जोर दिया गया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव समिति के सामने सुझाव पेश करते हुए कहा कि अस्पताल में जो सुविधा हैं वे बेहद कम हैं इन्हें बढ़ाया जाए.

जेपी अस्पताल में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक

भोपाल के प्रभारी और सहकारिता मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने बताया कि अस्पताल की सुविधाओं में जो भी कमी है उस बारे में चर्चा की गई है और उसके लिए प्रस्तुत किये गए प्रस्तावों पर विचार किया गया है इस पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा और जो भी समस्याएं यहां पर सामने आई हैं उसको दूर करने के विकल्पों पर विचार किया जाएगा.

डेंगू और मलेरिया के लिए अलाईजा जांच नहीं होने के सवाल पर मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के सीएमएचओ को जिम्मेदारी दी गई है कि इस पर ध्यान देकर जिम्मेदारी पूरी करें.

बता दें कि जेपी अस्पताल का परिसर काफी पुराना और छोटा है. यहां पर मरीजों को परेशानी होती है जिसे बैठक में रखा गया. जिसमें से कुछ प्रस्तावों पर काम करने के लिए मंजूरी दी गयी है. इस दौरान बैठक में मंत्री डॉ.गोविंद सिंह, मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री आरिफ अकील और विधायक आरिफ मसूद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details