भोपाल। राजधानी के लालघाटी पहाड़ी स्थित गुफा मंदिर के नए महंत को लेकर शुक्रवार को फैसला नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के चलते इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी के कोरोना से निधन के बाद यह पद खाली हो गया था.
- मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी का हुआ था कोरोना से निधन
गुफा मंदिर के नए महंत का चयन करने रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य गुरुवार रात मुंबई से भोपाल पहुंचे थे. उन्होंने शुक्रवार को गुफा मंदिर में महंत पद को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारी और ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक की. पहले माधवाचार्य ने हिंदू संगठनों के बात सुनी और फिर दोपहर बाद ट्रस्ट से जुड़े लोगों से चर्चा की. चर्चा के बाद शाम को मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 के चलते नए मंहत को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.