मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ्लोर टेस्ट के पहले सज्जन सिंह वर्मा के घर डिनर पार्टी, कांग्रेस विधायकों के चहरे पर दिखी मायूसी - भोपाल न्यूज

आज कमलनाथ सरकार को हर हाल में आज शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट देना होगा. वहीं दोपहर 12 बजे सीएम कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले इस विधायक दल की बैठक के बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पर उनके द्वारा सभी मंत्रियों और विधायकों को रात्रिभोज दिया गया.

Disappointment among MLAs seen in dinner diplomacy
डिनर डिप्लोमेसी में दिखे विधायकों में मायूसी

By

Published : Mar 20, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:11 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान अब अंतिम दौर में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. क्योंकि अब कमलनाथ सरकार को हर हाल में आज शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट देना होगा, लेकिन सरकार के पास बहुमत दिखाई नहीं दे रहा है. क्योंकि देर रात 12:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के द्वारा बागी तेवर दिखा रहे कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए गए हैं. अब ऐसी स्थिति में कमलनाथ सरकार के पास कांग्रेस के 92 विधायक ही बचे हैं.

डिनर डिप्लोमेसी में दिखे विधायकों में मायूसी

मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई थी. इस विधायक दल की बैठक के बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पर उनके द्वारा सभी मंत्रियों और विधायकों को रात्रिभोज दिया गया. हालांकि इस डिनर डिप्लोमेसी में काफी तनाव देखने को मिला है. क्योंकि जितने भी विधायक इस डिनर में उपस्थित हुए थे सभी के चेहरे काफी मायूस दिखाई पड़ रहे थे.

कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के घर पर हुई इस डिनर डिप्लोमेसी की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है. क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस डिनर में शामिल हुए, लेकिन मात्र 5 मिनट ही वे यहां पर रुक कर अचानक ही वापस मुख्यमंत्री निवास चले गए थे. मुख्यमंत्री के जाने के बाद ज्यादातर मंत्री और विधायकों में भी यहां से रवानगी डाल दी थी. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पर हुई इस डिनर पार्टी में कांग्रेस के आला नेता भी शामिल हुए थे. लेकिन सभी के सभी तनाव में दिखाई दे रहे थे. यही वजह रही कि किसी भी मंत्री विधायक और कांग्रेस नेता ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.

यहां तक कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे कि किसी भी तरह से मीडिया इन नेताओं के करीब ना पहुंच सके. यही वजह रही कि पुलिस के द्वारा चारों तरफ से बैरिकेड लगाए गए थे और मंत्री निवास तक जाने की इजाजत भी किसी को नहीं दी जा रही थी.

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details