भोपाल(Bhopal)।ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने के मामले पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है.मंत्री ने मामले में विपक्ष पर आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम है. वहीं ऐसे काम लगातार कर रहे हैं. कोरोना के मामले में सारंग का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी स्थिति बेहतर है .टेस्टिंग में कोई कमी नहीं रखी गई है. विश्वास ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि नर्सेज की हड़ताल खत्म हो गई है कोर्ट से जो निर्देश है उसके अनुरूप कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक अकाउंट को हैक करने में कांग्रेस का हाथ:मंत्री सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर अभी स्थिति बेहतर है. लगातार केस कम हो रहे हैं.लेकिन बावजूद इसके सरकार तीसरी लहर को लेकर सजग है. ऐसे में बेड बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था और तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.कल एमपी में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो 416 एक्टिव केस हैं.कोरोना के मामलों में देश भर में मप्र 33वें स्थान पर है. इसके बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना हैं इसलिए टेस्टिंग कम नहीं होगी.
मंत्री ने कांग्रेस को बताया डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट
कांग्रेस डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट तेजी से काम कर रहा हैं. उसके पास कोई काम नहीं. कोई मुद्दा नहीं हैं, इसलिए वह लगातार जनता कों गुमराह कर रही हैं. सिंधिया सोेशल अकाउन्ट को हैक करने का काम कांग्रेस डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट ने ही किया हैं.दिग्विजय सिंह के बयान पर सारंग एक बार फिर उन पर निशाना साधा है सारंग ने दोहराया कि दिग्विजय सिंह की हैसियत इतनी नहीं की वह पूज्य भागवत जी के बारे में बात करें.