मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के मामले पर बोले सारंग, यह कांग्रेस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)के सोशल मीडिया अकाउंट हैक (scindia social media account hack)होने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास(medical education minister) सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने इसी कांग्रेस की डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम बताया है. कोरोना के मामले में सारंग(vishwas sarang) का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी स्थिति काबू में है.टेस्टिंग जारी है.नर्सों की हड़ताल पर कहा कि नर्सेज की हड़ताल खत्म हो गई है कोर्ट से जो निर्देश है उसके अनुरूप कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा.

vishwas sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Jul 8, 2021, 2:30 PM IST

भोपाल(Bhopal)।ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने के मामले पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है.मंत्री ने मामले में विपक्ष पर आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम है. वहीं ऐसे काम लगातार कर रहे हैं. कोरोना के मामले में सारंग का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी स्थिति बेहतर है .टेस्टिंग में कोई कमी नहीं रखी गई है. विश्वास ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि नर्सेज की हड़ताल खत्म हो गई है कोर्ट से जो निर्देश है उसके अनुरूप कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक अकाउंट को हैक करने में कांग्रेस का हाथ:मंत्री सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर अभी स्थिति बेहतर है. लगातार केस कम हो रहे हैं.लेकिन बावजूद इसके सरकार तीसरी लहर को लेकर सजग है. ऐसे में बेड बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था और तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.कल एमपी में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो 416 एक्टिव केस हैं.कोरोना के मामलों में देश भर में मप्र 33वें स्थान पर है. इसके बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना हैं इसलिए टेस्टिंग कम नहीं होगी.

मंत्री ने कांग्रेस को बताया डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट

कांग्रेस डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट तेजी से काम कर रहा हैं. उसके पास कोई काम नहीं. कोई मुद्दा नहीं हैं, इसलिए वह लगातार जनता कों गुमराह कर रही हैं. सिंधिया सोेशल अकाउन्ट को हैक करने का काम कांग्रेस डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट ने ही किया हैं.दिग्विजय सिंह के बयान पर सारंग एक बार फिर उन पर निशाना साधा है सारंग ने दोहराया कि दिग्विजय सिंह की हैसियत इतनी नहीं की वह पूज्य भागवत जी के बारे में बात करें.

ज्योतिरादित्य को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कभी पिता माधव राव ने भी संभाली थी जिम्मेदारी

नर्सों की हड़ताल पर बोले मंत्री विश्वास सारंग


नर्सों की हड़ताल पर मंत्री विश्वास ने साफ किया कि नर्स बहनों ने अच्छा काम किया है.हमारी सरकार संवाद स्थापित करती हैं. वह काम पर लौट रही है कोर्ट के आदेश का सरकार सम्मान करती है और कोर्ट ने 2 माह के अंदर समिति गठित कर निर्णय की जो बात कही है वह भी सरकार करेगी.यूनियन कार्बाइड के टेंडर को लेकर कहा कि टेंडर दोबारा कराए जा रहें हैं.कम्पनिया शर्त पूरी नहीं कर रही हैं इसलिए टेंडर कैंसल हुए हैं. टेंडर नए सिरे से जारी होंगे.

कमलनाथ के पेंशन वाले बयान पर मंत्री

भोपाल की कल्याणी बहनों की पेंशन कमलनाथ ने रोकी थी .हम भोपाल की गैस पीड़ित महिलाओ कों 1000 पेंशन देंगे. कमलनाथ आप पापी हो आपने पेंशन रोकी थी.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि गैस पीड़ित बहनों को एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. ऐसे में अब वह स्थिति कारगर होने जा रही है. यह जानकारी कमलनाथ को है इसलिए वह बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं.

अस्पतालों में मनोचिकित्सक की कमी को लेकर कहा कि

मंत्री ने माना की मनोचिकित्सक डॉक्टर की कमी हैं. अभी प्रदेश में पेशेंट को इसोलेशन में लम्बे समय रहना पड़ता हैं.उसको मेडिकल बैकअप की जरूरत होती हैं.कोरोना इलाज में मनोचिकित्सक कोरोना पीड़ितों का इलाज करें,यह व्यवस्था हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details