मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने ETV भारत से की खास मुलाकात

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एवं सर्वश्रेष्ठ शांति भटनागर पुरस्कार से सम्मानित शेखर सी मांडे ने सीएसआईआर की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन किया.

सीएसआईआर महानिदेशक शेखर सी मांडे से खास बातचीत

By

Published : Aug 29, 2019, 6:04 AM IST

भोपाल। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और सर्वश्रेष्ठ शांति भटनागर पुरस्कार से सम्मानित शेखर सी मांडे ने सीएसआईआर की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही शेखर सी मांडे ने विज्ञान और औद्योगिक क्षेत्र में अपने अनुभव को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

सीएसआईआर महानिदेशक शेखर सी मांडे से खास बातचीत

मांडे ने अपने कार्यकाल का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि भारतीय नौसेना के लिए नवीनतम तकनीक उपलब्ध कराने के एक एमओयू को साइन किया गया है ताकि हमारी सरकार के तहत चल रहे 'मेक इन इंडिया' और 'अभिनव कार्यक्रम' से संयुक्त रूप से जुड़ सकें.

शेखर सी मांडे ने बताया कि वह जो अनुसंधान अपनी प्रयोगशालाओं में करते हैं. उससे न केवल समाज को बल्कि पूरी मानव जाति को इसका लाभ मिलता है. वहीं सरकार भी विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद तेजी से बढ़ते हुए और ध्रुवीकरण की स्थिति में औद्योगिक श्रमिकों की स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए शोध करने हेतु आवश्यकता का संज्ञान लिया गया जिसके बाद रसायनिक उर्वरक के उद्योगों से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव से देश की समृद्धि और विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.

सीएसआईआर विषय विज्ञान अनुसंधान में अग्रणी है तथा मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण की समस्याओं के निवारण के लिए प्रयत्नशील है. इस संस्था का उद्देश्य टीवी से कौन से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु निवारक उपायों का सुझाव देना. उद्योग परिषद दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने वाले रसायनों का सुरक्षा मूल्यांकन करना साथ ही रसायन और उत्पादों की सुरक्षा के संदर्भ में प्रश्नों और चिंताओं हेतु चर्चा करने के लिए जनता को मंच उपलब्ध कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details