मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज ने विधायकों के साथ होने वाली डिनर पार्टी की कैंसिल, कोरोना के चलते फैसला - कोरोना वायरस

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के चलते विधायकों और पदाधिकारियों के लिए रखा गया रात्रि भोजन का आयोजन निरस्त कर दिया है. जिसकी जानकारी शिवराज ने वीडियो जारी कर दी.

dinner-held-at-former-cm-residence-canceled-due-to-corona-virus
कोरोना के चलते पूर्व सीएम ने किया डिनर निरस्त

By

Published : Mar 20, 2020, 6:39 PM IST

भोपाल। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधायकों और कुछ पदाधिकारियों को रात्रि भोजन के लिए निवास पर आमंत्रित किया था. लेकिन कुछ समय बाद ही शिवराज ने एक वीडियो जारी कर कार्यक्रम को निरस्त होने की सूचना दी. शिवराज ने कार्यक्रम निरस्त करने का कारण कोरोना वायरस को बताया.

कोरोना के चलते पूर्व सीएम ने किया डिनर निरस्त

शिवराज ने कहा जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देशित किया है कि किसी प्रकार के बड़े आयोजन और बड़ी संख्या में लोग एक साथ नहीं आने चाहिए. उनके इस फैसले और निर्देशों का पालन करते हुए मैं भी अपने निवास पर शाम को आयोजित भोज का रद्द करता हूं. बता दें कि कमलनाथ के इस्तीफे के बाद इस डिप्लोमेसी में मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पर भी चर्चा होनी थी. माना जा रहा है कि सबसे बड़े दावेदार के रूप में खुद शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद के लिए माने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details