मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए 'डिनर डिप्लोमेसी', एक बार फिर भोपाल दौरा

12 दिन बाद एक बार फिर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर हैं. सिंधिया के करीबी लोगों में शामिल कैबिनेट मंत्री प्रभु राम चौधरी की बेटी के विवाह के चलते सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 4.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

dinner diplomacy for jyotiraditya scindias
ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए 'डिनर डिप्लोमेसी'

By

Published : Jun 23, 2021, 11:50 AM IST

भोपाल। सिंधिया को अपना महत्वपूर्ण नेता जताने की कोशिश में मध्य प्रदेश बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है. इसके लिए 'डिनर डिप्लोमेसी' का सहारा लिया जा रहा है. 12 दिन बाद एक बार फिर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर हैं. सिंधिया के करीबी लोगों में शामिल कैबिनेट मंत्री प्रभु राम चौधरी की बेटी के विवाह के चलते सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 4.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

प्रदेश में सिंधिया के लिए 'डिनर डिप्लोमेसी'
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अरविंद भदौरिया के घर पर रात का भोजन करेंगे. बीते 10 जून को जब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल में थे तो दो मंत्रियों में से एक मंत्री के घर रात का भोजन और दूसरे मंत्री के बुलावे पर बंगले मिलने पहुंचे थे. पिछले दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ दोपहर का भोजन और रात का भोजन गोपाल भार्गव के साथ किया था. एक बार फिर उनके भोपाल दौरे पर यही 'डिनर डिप्लोमेसी' देखने को मिलेगी. इस बार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से नाता रखने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के घर रात्रि-भोज पर उन्हें आमंत्रित किया गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम
शाम 4:30 बजे सिंधिया सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे जहां तकरीबन 1 घंटे प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई विषयों पर चिंतन मंथन होगा. इसके बाद वह कैबिनेट मंत्री प्रभु राम चौधरी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद रात का भोजन अरविंद भदौरिया के साथ करेंगे जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.


कोरोना से दिवंगतों को सिंधिया ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- मेरे DNA में सिर्फ जनसेवा

कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल?

24 तारीख को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है जिसमें सिंधिया भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल शामिल होने के सवाल का जवाब प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत के बाद ही मिलेगा. सवाल ये है कि सिंधिया भोपाल में ही कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे या फिर दिल्ली से वर्चुअल भागीदारी करेंगे? दरअसल कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यह फैसला लिया गया है कि, जो पहले से गाइडलाइन के तहत लोग इकट्ठा होने के संख्या है लोग उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसी वजह से सिंधिया के कार्यक्रम में परिवर्तन हो सकता है. हालांकि पिछले शेड्यूल में स्पष्ट था कि वह भोपाल में ही कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे लेकिन अब अध्यक्ष के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला होगा कि वह भोपाल में फिज़िकली बैठक में शामिल होंगे या दिल्ली से वर्चुअल तरीके से बैठक में जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details