भोपाल। सिंधिया को अपना महत्वपूर्ण नेता जताने की कोशिश में मध्य प्रदेश बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है. इसके लिए 'डिनर डिप्लोमेसी' का सहारा लिया जा रहा है. 12 दिन बाद एक बार फिर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर हैं. सिंधिया के करीबी लोगों में शामिल कैबिनेट मंत्री प्रभु राम चौधरी की बेटी के विवाह के चलते सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 4.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे.
प्रदेश में सिंधिया के लिए 'डिनर डिप्लोमेसी'
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अरविंद भदौरिया के घर पर रात का भोजन करेंगे. बीते 10 जून को जब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल में थे तो दो मंत्रियों में से एक मंत्री के घर रात का भोजन और दूसरे मंत्री के बुलावे पर बंगले मिलने पहुंचे थे. पिछले दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ दोपहर का भोजन और रात का भोजन गोपाल भार्गव के साथ किया था. एक बार फिर उनके भोपाल दौरे पर यही 'डिनर डिप्लोमेसी' देखने को मिलेगी. इस बार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से नाता रखने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के घर रात्रि-भोज पर उन्हें आमंत्रित किया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम
शाम 4:30 बजे सिंधिया सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे जहां तकरीबन 1 घंटे प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई विषयों पर चिंतन मंथन होगा. इसके बाद वह कैबिनेट मंत्री प्रभु राम चौधरी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद रात का भोजन अरविंद भदौरिया के साथ करेंगे जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
कोरोना से दिवंगतों को सिंधिया ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- मेरे DNA में सिर्फ जनसेवा