मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले वायरल वीडियो पर सियासत, अब सीएम के खिलाफ दिग्गी कराएंगे FIR - उपचुनाव से पहले सियायत जारी

मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इससे पहले प्रदेश में पुराने वीडियो को लेकर सिसायत गर्माई हुई है, पहले शिवराज का वीडियो वायरल करने पर दिग्विजय सिंह पर बीजेपी ने एफआईआर दर्ज करा दी, वहीं अब दूसरी ओर दिग्विजय सिंह भी सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे.

Dispute in Shivraj Digvijay
शिवराज दिग्विजिय में तकरार

By

Published : Jun 16, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 8:52 AM IST

भोपाल- मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच इन दिनों जबरदस्त बयानवाजी और ट्विटर वार चल रहा है. पहले फर्जी वीडियो को लेकर दिग्विजय सिंह पर बीजेपी के नेताओं ने FIR कराई और अब इसके विरोध में कांग्रेस नेता पलटवार करने की तैयारी कर रहे हैं . पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे, ये शिकायत फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में ही होगी.

शिवराज दिग्विजय में तकरार

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर ये बताया है कि शिवराज ने 2019 में राहुल गांधी को लेकर एक फर्जी वीडियो शेयर किया था , लेकिन वो एक मुख्यमंत्री हैं जिसके नाते उनको ऐसा नहीं करना था . अब दिग्विजय का कहना है कि जिस थाने में मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, मैं भी उसी थाने में जाऊंगा और सीएम के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा.

दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का जो ट्वीट साझा किया, उसमें उन्होंने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया था. दावा था कि राहुल गांधी अपने भाषण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भूल जाते हैं, लेकिन ये वीडियो एडिट हुआ था. दिग्विजय इस वीडियो को लेकर शिवराज के खिलाफ एफआईआर करने की बात कर रहे हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया था. बीजेपी ने इस वीडियो को फेक बताया था, जिसको लेकर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी. दिग्विजय सिंह पर धारा 465, 501, 500 के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिग्विजय सिंह के साथ उनके ट्वीट को शेयर और रिट्वीट करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details