नई दिल्ली/ भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि कानूनों को लेकर सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इन कानूनों में कोई खराबी है. ना तो विपक्ष और ना ही किसान नेता अब तक कानून में कोई कमी गिना सके हैं. सब जानते हैं कि खेती के लिए पानी की जरूत होती है. लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती करना जानती है. बीजेपी ऐसा कभी नहीं कर सकती. कृषि मंत्री के इस बयान पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया.
'दिग्गी' का पलटवार
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप लगाया.'दिग्गी' ने कहा कि 'गोधरा में जो हुआ वो खून की खेती थी या पानी की खेती थी. बीजेपी नफरत की राजनीति करती आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ बात करने के लिए दो मंत्री लगाए. एक नरेंद्र सिंह तोमर दूसरे पीयूष गोयल. पहले के पास खेती ही नहीं तो वो किसानी क्या जानते होंगे. दूसरे कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रवक्ता हैं.'