मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने लिखा CM शिवराज को पत्र, मार्च-अप्रैल के बिजली और पानी बिलों में राहत देने की मांग - digvijay demanded for relief in bills

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आम लोगों को मार्च-अप्रैल महीने के बिजली और पानी के बिलों में राहत देने की मांग की है.

digvijay demanded for relief in bills
दिग्विजय ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

By

Published : Apr 2, 2020, 8:52 AM IST

भोपाल। देशभर में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से जंग जारी है. वहीं मध्य प्रदेश में इस महामारी की जंग जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आम मध्यमवर्गीय परिवारों को बिजली और पानी के बिलों में राहत देने की मांग उठाई है .

पूर्व सीएम ने लिखा पत्र
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत खराब, दिग्विजय सिंह ने कहा- MLA को कराएं आइसोलेट

मध्यम वर्ग पर पड़ रहा लॉकडाउन का असर
दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि देश में व्याप्त कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन से प्रदेश के गरीब दुकानदार, छोटे व्यापारी और रोजगार खो चुके कई निम्न एवं निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से घरों में रहने के कारण एक ओर जहां इनकी आय समाप्त हो गई है, वहीं इस वर्ग के लोगों के घरों की बिजली की खपत में भी वृद्धि हुई है. कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों को देखते हुए इन गरीब और कम आय वर्ग के लोगों को हालातों से निपटने के लिए बिजली और पानी के बिलों में राहत प्रदान की जानी चाहिए .
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में 87 पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा, इंदौर में सबसे ज्यादा

मैं रहूंगा आपका आभारी- दिग्विजय

पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा है कि प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के मार्च और अप्रैल 2020 के बिजली बिल एवं प्रदेश के सभी नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं के अंतर्गत पेयजल उपभोक्ताओं के मार्च और अप्रैल 2020 के पानी के बिल माफ करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान करें. इस सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details