भोपाल। मानहानि के मामले में कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. मोदी सरकार के खिलाफ कई शहरों में कांग्रेस आक्रामक अंदाज में प्रदर्शन कर रही है. इस मामले को लेकर सारे विपक्षी दल भी राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हो गए हैं. इसी के साथ अब राहुल गांधी को विदेशों से भी समर्थन मिलने लगा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बाद जर्मनी ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है.
दिग्विजय सिंह ने दिया जर्मनी को धन्यवाद :राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के मामले में जर्मनी विदेश मंत्रालय के रिचर्ड वॉकर ने टिप्पणी करते हुए कहा "अपील से पता चलेगा कि फैसला कायम है और निलंबन का क्या आधार है. जर्मनी न्यायिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लागू होने के मानकों की अपेक्षा करता है." इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जर्मनी के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए लिखा "धन्यवाद जर्मनी विदेश मंत्रालय और रिचर्ड वॉकर". दिग्विजय सिंह के रिट्वीट करने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है.