भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रेलवे के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चलाई थी गरीब रथ, भाजपा चलाएगी अमीर रथ, टैक्स जनता का इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार का और मुनाफा उद्योगपतियों का! वाह मोदी जी वाह!"
ट्रेनों के निजीकरण पर बोले दिग्विजय सिंह, कहा- हमने चलाई गरीब रथ, बीजेपी चलाएगी अमीर रथ - ट्रेन निजीकरण पर दिग्विजय सिंह
केंद्र सरकार ने 151 प्रइवेट टेनें चलाने का एलान किया. इस पर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने चलाई थी गरीब रथ, भाजपा चलाएगी अमीर रथ.
दरअसल भारत में जल्द ही 151 प्राइवेट ट्रेनें पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी. यानी तेजस एक्सप्रेस की तरह और 151 ट्रेनें चलाई जाएंगी. इंडियन रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. रेलवे ने बुधवार को अपने नेटवर्क पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति देने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत प्राइवेट ट्रेनों को 109 रूटों पर चलाया जा सकता है.
रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलवे के पायलट और गार्ड करेंगे. प्राइवेट यूनिट्स द्वारा संचालित ट्रेनें समय पर संचालित होने और पहुंचने, भरोसेमंद जैसे प्रमुख मानकों को पूरा करेंगी. रेलवे के कुछ रूट्स को प्राइवेट हाथों में देने की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी.