पटना/भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetization Pipeline) योजना को केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पटना पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर 70 सालों में कांग्रेस ने कुछ किया ही नहीं था तो बीजेपी सरकार क्या बेच रही है.
दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना
पटना में मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने कहा कि "1947से 2014 तक कांग्रेस द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट को बेचने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetization Pipeline) की घोषणा की. यही अंतर है लायक बेटे और नालायक बेटे में. लायक बेटा विरासत में मिली चीजों को जोड़ता है और नालायक बेटा सबकुछ बेचकर कर्जा लेकर घी पीता है. यही अंतर है बीजेपी और कांग्रेस में. मोदी कहते हैं कि पिछले 70 सालों में कुछ भी नहीं हुआ तो फिर क्या बेच रहे हो?"
क्या है मोनेटाइजेशन पाइपलाइन?