भोपाल। इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने वैसा ही बयान दिया जैसे संस्कार उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से मिले हैं. आग लगा दो, जला दो, फूंक दो यही सब उन्हें आरएसएस ने सिखाया है.
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह का बयान दिया है वो आरएसएस से मिले उनके संस्कार दिखाता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में उन्हें यही सब सिखाया गया है. जो वह अपने बयान दे रहे हैं.