मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया को दिग्विजय का जवाब, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तो मैं शेर का शिकार करता था' - Jyotiraditya Scindia's tiger statement

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर जिंदा है' वाले बयान पर सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को जवाब देते हुए कहा है कि, जब शिकार करना प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और माधवराव सिंधिया शेर का शिकार करते थे'

Bhopal
Bhopal

By

Published : Jul 3, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 1:38 PM IST

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए गुरुवार को भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखे तेवर दिखाए थे. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेकर एक तरह की चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है'. उन्होंने यह बात ना सिर्फ अपने बयानों में कही, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी उन्होंने इसी तरह के बयान दिए.

सिंधिया को दिग्विजय का जवाब

उनके बयान को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने जवाबी हमला बोला है, लेकिन सबको इंतजार था दिग्विजय सिंह और कमलनाथ क्या जवाब देंगे. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देते हुए कहा है कि, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तो मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया शेर का शिकार करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट के बाद मैं अब शेर को कैमरे में उतारता हूं'. सिंधिया ने जहां कहा था कि 'टाइगर जिंदा है' तो वहीं दिग्विजय ने शेर का शिकार करने की बात कहकर पलटवार किया है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details