मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, LIC के निजीकरण पर जताया एतराज - privatization of LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम के निजीकरण के प्रयासों के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर कंपनी का निजीकरण होगा तो कर्मचारियों और निवेशकों के हितों का नुकसान होगा. पढ़िए पूरी खबर...

Digvijay Singh wrote a letter to the Prime Minister
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Sep 7, 2020, 10:49 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी 'भारतीय जीवन बीमा निगम' का निजीकरण करने के केंद्र सरकार के प्रयासों की आलोचना की है. दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि भारतीय जीवन बीमा निगम का गठन संसद के अधिनियम के द्वारा किया गया था. संसद में चर्चा किए बगैर भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी का विनिवेश करने से देश की अर्थव्यवस्था और बीमा कर्मचारियों और निवेशकों के हितों का नुकसान होगा.

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले सरकार को इस मामले पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा करानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि टमुकेश सिंह भदोरिया, महामंत्री, भोपाल डिवीजन इंश्योरेंस कर्मचारी यूनियन मध्य प्रदेश का पत्र संलग्न है, मुझे अवगत कराया गया है कि वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ से संबंधित प्रक्रियाओं में डीआईपीएएस की सहायता के लिए लेनदेन पूर्व सलाहकारों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया है. इस प्रकार सरकार ने देश के सबसे प्रतिष्ठित सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में अपनी हिस्सेदारी के एक अंश को बेचने के लिए एक प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है.

दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि भारतीय जीवन बीमा निगम का गठन संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया है. संसद के द्वारा पारित किए गए अधिनियम के माध्यम से गठित भारतीय जीवन बीमा निगम की हिस्सेदारी को संसद में चर्चा किए बिना नहीं बेचा जा सकता है. एलआईसी सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जो अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एलआईसी जैसी देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी की हिस्सेदारी संसद में बिना चर्चा के बेचकर निजी हाथों में देने का प्रयास किया जा रहा है, जो ना सिर्फ एलआईसी के लिए बल्कि निवेशकों और बीमा कर्मचारियों के लिए घातक होगा.

दिग्विजय सिंह ने लिखा कि एलआईसी का निजीकरण होने से लोगों की बीमा सह अल्प बचत की प्रवृत्ति हतोत्साहित होगी और बीमा क्षेत्र में कार्य करने वाले लाखों कर्मचारियों और बीमा सहायकों की आजीविका पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि देश की अर्थव्यवस्था एवं निवेशकों और बीमा कंपनियों के हित में एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने से पहले इस मामले पर संसद के दोनों सदन में विस्तृत चर्चा कराने का कष्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details