भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में दिग्विजय सिंह ने ओलवृष्टि से राजगढ़ के किसानों को हुए नुकसान की राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई है. साथ ही किसानों को जल्द राहत राशि दिलवाने की मांग की है.
ओलावृष्टि से किसानों को हुआ नुकसान
दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि फरवरी 2021 में राजगढ़ जिले में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की रबी की फसलों का काफी नुकसान हुआ है. जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत कुंवर कोटरी, रनावा, भगोर, भीलखेडी, कांकरवाल, गाडरिया खेडी, होशियार खेडी, उदपुरिया, नंदगांव तथा छोटा बैरसिया गांवों में सर्वाधिक क्षति हुई है,और सभी किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है. राजस्व टीम द्वारा पंचायतवार किये गये सर्वे में 80 प्रतिशत तक क्षति का आकलन किया गया है.