भोपाल। केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को जनवरी माह की पेंशन अभी तक नहीं मिली है, इस सिलसिले में पेंशनर्स की सोसाइटी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मुलाकात की थी. दिग्विजय सिंह ने 25 हजार सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों की परेशानियों को समझते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर समय पर पेंशन दिलाने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के रिक्त पदों को जल्द भरने की भी मांग मानव संसाधन विकास मंत्री से की है.
दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय विद्यालय के 25 हजार सेवानिवृत्त शिक्षकों को जनवरी 2020 की पेंशन अभी तक नहीं मिली है. इससे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ऐसा नहीं हुआ है. पत्र में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि आश्चर्य है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बजट नहीं दिए जाने से पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. बजट की कमी के चलते वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन रोकना और उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरने के लिए मजबूर करना अनुचित है.