भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर किसानों को बर्बाद हुई फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव भी पेश किए हैं. दूसरी तरफ भोपाल संभाग में हुई भारी बारिश में हुए नुकसान का अभी तक गंभीरता से आकलन नहीं किए जाने पर उन्होंने चिंता जताई है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि, 'मेरे द्वारा गत दिवस भोपाल, सीहोर जिलों का दौरा कर भारी वर्षा से तबाह हुई फसलों का अवलोकन किया गया. इस अतिवृष्टि ने खरीफ की फसलें पूरी तरह से बर्बाद कर दी हैं. किसानों के सामने आपदा की घड़ी है. राज्य सरकार को तत्काल मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई प्रारंभ करनी चाहिए, मैं प्रमुख रूप से इन मांगों पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं'.
1 - खरीफ की फसल के दौरान जिन किसानों की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं, उनके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्राथमिक सहकारी समितियों से लिया गया ऋण माफ किया जाए.
2 - कृषि विशेषज्ञों का दल गठित कर फसल क्षति का आकलन कराया जाए और संबंधित बीमा कंपनियों से तत्काल बीमा राशि का भुगतान भी कराया जाए.