मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र, घर-घर मिडे डे मील बांटने की कही बात - cm shivraj singh chouhan

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पंजाब सरकार की तर्ज पर मिड-डे मील बच्चों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराए.

digvijay-singh-wrote-letter-to-cm-shivraj-singh-chouhan
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 5, 2020, 3:22 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कोरोना की वजह से हुए देशव्यापी लॉकडाउन में प्रदेश के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजाब की तर्ज पर मिड डे मील बांटने का सुझाव प्रदेश सरकार को दिया है. दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि मध्यान्ह भोजन ना मिलने से गरीब परिवारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

पूर्व सीएम का सीएम को पत्र

'घर-घर भोजन पहुंचाए सरकार'

पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की वजह से मध्य प्रदेश के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद हैं. इस वजह से इन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है. गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के कामकाज बंद हो जाने से जहां एक ओर गरीबों के सामने आय का संकट खड़ा हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने से इन परिवारों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने लिखा है कि पंजाब सरकार घर-घर मिड डे मील पहुंचा रही है. इसी तरह मध्यप्रदेश में भी मध्यान्ह भोजन के तहत पंजीकृत बच्चों को उनके घर भोजन पहुंचाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details