मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 3 महीने का वेतन देने की मांग - mp latest news

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्री स्थापना में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई महीने का वेतन दिया जाए.

Digvijay Singh wrote a letter to Shivraj Singh
दिग्विजय सिंह ने लिखा शिवराज सिंह को पत्र

By

Published : Apr 7, 2020, 8:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने 20 मार्च तक मंत्री स्थापना में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई महीने तक का पूरा वेतन दिए जाने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों पर रोटी का संकट आन खड़ा है. निजी प्रतिष्ठान या कारखानों में काम करने वाले लोगों को राहत देने के लिए केंद्र और अनेक राज्य सरकारों ने इनके नियोक्ताओं से वेतन नहीं काटने का आग्रह किया है. मध्य प्रदेश के मंत्रियों की निजी स्थापना में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सेवाएं मंत्रिमंडल भंग हो जाने के कारण विगत 20 मार्च से समाप्त हो गईं और उसके बाद लॉकडाउन हो गया था.

ये सभी निम्न आय वर्ग के कर्मचारी थे. जिनके पास जीवनयापन का कोई साधन नहीं है. वर्तमान हालत में उन्हें कोई दूसरा काम धंधा या नौकरी कर पाना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें मानवीय आधार पर मार्च-अप्रैल मई माह का वेतन दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details